एक हप्ते से चल रहा था ट्रामा सेंटर में इलाज
रामपुर।थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी जमालापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व खाने पीने में हुई मारपीट में घायल अधेड़ ब्यक्ति की ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहे इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएमके लिये भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमालापुर पट्टी गांव में मंगलवार 25 अगस्त को देर शाम शिवबहादुर पुत्र मोहन सिंह व मनोज पुत्र बलिराम साथ मे बैठकर खा पी रहे थे किसी बात को लेकर दोनों में बिवाद हो गया और मार पीट होने लगी यह देख शिव बहादुर का लड़का हर्ष सिंह चुल्लेदार लाठी से मोहन के सर पर वार कर दिया जिससे वह अचेत होकर वही गिर गया था। घटना के बाद सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस घायल को उठा कर इलाज के लिए।
सीएचसी रामपूर लायी।डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।जिला से वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिये भेज दिया गया था। एक सप्ताह तक चले इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मनोज सिंह की मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया कि मार पीट के प्रकरण में 308 सहित विभिन्न धाराओं में मोकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। परिजनों द्वारा मौत की सूचना नही दी गयी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है पीएम रिपोट आने के बाद धारा परिवर्तित की जाएगी।












