गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी एक चोर को स्थानीय लोगों ने उस वक्त दबोच लिया जब वह बगल के ही परउआ गांव से चोरी किए गए सामान को उसी गांव के एक युवक को व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर बेचने की कोशिश कर रहा था। हालांकि चोरी का सामान वापस करने बाद पुलिस के भय से उक्त चोर घर छोड़कर फरार हो गया। इसपर आसपास गांवों के पचासों लोग थाने पर पहुंचे और अपने गायब सामानों की चोरी करने का आरोप भी उसी चोर पर लगाते हुए घटना कि पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच करने की मांग की ताकि पूरे गैंग को पकड़ा जा सके।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के परउवा गांव निवासी कमलेश राय के पंपिंग सेट का दरवाजा तोड़कर तीन दिन पूर्व सिंचाई के लिए लगा हुआ है जेट पंप और इनवर्टर बैटरी सहित चोरी हो गया था। गुरुवार को परऊंगा गांव के ही निवासी अमित विश्वकर्मा के मोबाइल पर भदेवरा गांव निवासी करन पुत्र राम बचन ने व्हाट्सएप पर एक इनवर्टर की फोटो भेज कर पूछा कि अगर खरीदना हो तो बहुत सस्ते में बिकाऊ है। इनवर्टर देखकर अमित विश्वकर्मा को तीन दिन पूर्व कमलेश राय के यहां हुई चोरी की घटना याद आ गई और वह मोबाइल लेकर कमलेश राय के घर जाकर उनको इनवर्टर की फोटो दिखाया,
जिस पर कमलेश राय ने अपने इनवर्टर को तत्काल पहचान लिया इसके पश्चात प्लान बना कर करन से मोटर की भी फोटो मंगवाई गई जिस पर करन ने चोरी किया हुआ जेट पंप का भी फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिया। इस पर कमलेश राय ने फोन पर ही लेन देन का सौदा तय करके उक्त चोर के घर जा पहुंचे जब उन्होंने अपने सामान को पहचान लिया और आसपास के लोगों को सूचना दी तो लोगों के दबाव में आकर चोर ने चोरी का सामान कमलेश राय को वापस कर दिया चोरी का सामान लेकर कमलेश राय ने तत्काल घटना की सूचना गौराबादशाहपुर थाने पर दी।
इस तरह की चोरी कर समान बेंचने की सूचना पर आसपास के गांव के राधेश्याम राय, संजय पाठक, राकेश, सतीश चौबे, प्रदीप चौबे, सुनील राय, महातिम सिंह गुड्डू सिंह सहित पचासों लोग गौराबादशाहपुर थाने पर जमा हो गए और पिछले दो-तीन माह में हुई चोरियों के बारे में बताते हुए तहरीर देकर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए मामले के खुलासे की बात कही जिससे पूरे गैंग को पकड़कर तीन-चार माह में हुई चोरियों का खुलासा कर माल बरामद किया जा सके।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देने में जुटी है बहुत जल्द उसे हिरासत में लेकर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।












