जौनपुर।जिले के सभी परिषदीय विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत साज सज्जा युक्त होंगे। जिलाधिकारी दिनेश सिंह बुधवार को विकास खंड के सरायमोहिउद्दीनपुर स्थित विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा।साथ ही उन्होंने गैरवांह व अरसियां गांव में प्राथमिक विद्यालय के अलावा मनरेगा से निर्मित तालाबों आदि के सुन्दरीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी दोपहर एक बजे सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय, सरायमोहिउद्दीनपुर पहुँचकर कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय परिसर में चल रहे कार्य का बारीकी से जायजा लिया। जहाँ उन्होंने शौचालय, कक्षाओं, डेस्क-बेंच, बगीचे आदि को देख ग्राम प्रधान अशोक कुमार व ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी वहीं मौके पर उपस्थित लोगों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भेजने की अपील की।
इसके बाद गैरवांह गांव में तालाब के सुन्दरीकरण कार्य का लोकार्पण तथा अन्य जगहों पर हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी बीडीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी राजनारायण पाठक, सेक्रेटरी संदीप यादव, दीपक यादव, प्रधान अशोक अग्रहरि, डॉली सिंह व प्रधानपति विजय शंकर मिश्र के अलावा अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।












