रिपोर्ट – आकाश मिश्रा
सिकरारा _ क्षेत्र के बेलसडी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छायादार वृक्षारोपण का कार्य किया गयाक्षेत्र के बेलसडी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका किरन सिंह के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण का कार्य शिक्षिका किरण सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में छायादार वृक्ष लगा रहे हैं जो कि स्कूलों में हमेशा छायादार बनाए रखें एवं विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे साथ में हिंदू युवा वाहिनी के सिकरारा के ब्लाक उपाध्यक्ष निखिल सिंह (शिवम्) ने कहा कि वृक्ष वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध और छायादार बना देता है एवं उक्त मौके पर सूरज सिंह (मिंटू) , सत्यम शुक्ला , सहायक अध्यापक समरजीत यादव, डॉ पुष्पलता सिंह मौजूद रहे












