आए दिन शराब पीने के बाद मारपीट की वारदात को देते थे अंजाम
केराकतकेराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत थानागद्दी बाजार और नाउपुर गांव में शराबियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ बाइक और आधा दर्जन शराबियों को जेल भेजा। जहां पुलिस की इस कार्रवाई से शराबियों में भगदड़ मच गई। वही शराबियों के आतंक से बाजारवासियों को राहत मिली है।
थानागद्दी बाजारवासियों और नाउपुर के ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी कि रात के आठ बजे के बाद बाज़ार में सोहनी गेट के पास और नाऊपुर-सिंधोरा मार्ग पर सरकारी शराब की दुकान के पास दर्जनों की संख्या में जुआड़ी और शराब पीने वाले इकट्ठा होते हैं, वह शराब पीने के बाद दुकानदारों और राहगीरों को परेशान करते हैं। मंगलवार की देर शाम थानागद्दी बाजार में गस्त के दौरान थानागद्दी सोहनी गेट के पास पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को आता देख जुगाड़ी भागने लगे इस दौरान चौकी इंचार्ज और अन्य सिपाहियों ने शराबियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और कुछ शराबी भाग गए पुलिस द्वारा मौके से शराबी द्वारा छोड़कर भागी गई नौ मोटरसाइकिल का चालान कर दिया गया और छ शराबियों पर मुकदमा लिखते हुए जेल भेज दिया। वही थानागद्दी सिंधोरा मार्ग पर भी दारु की दुकान में के बगल में बैठकर शराब पी रहे शराबियों को भी पुलिस ने खदेड़ा। पुलिस इस कार्रवाई से जहां शराबी और जुआड़ियों में दहशत वही बाजार वासियों ने राहत की सांस ली।











