घंटो जाम रहा थानागद्दी-वाराणसी मार्ग, नई मूर्ति आने पर माने लोग
केराकत भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति टूटने पर क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी सीमा के गड़खरा गाव में तनाव फैला हुआ है। बाबा साहब के समर्थक और दलित समुदाय में काफी गुस्सा है। घंटो लोगो ने मुख्य मार्ग को जाम रखा, नई मूर्ति आने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटा।

वाकया जौनपुर-वाराणसी सीमा पर वाराणासी जिले के गड़खरा गाव का है। जहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे लगी बीआर अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी। सुबह होने पर मूर्ति टूटा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए, गड़खरा गाव आस पास के गाव के दलित बस्ती के सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए और जौनपुर-वाराणासी मुख्य मार्ग जाम कर दिया।

मौके की नजाकत को देखते पिंडरा एसडीएम, सीओ सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुच गई। घंटो लोगो को समझता गया और नई मूर्ति आने के बाद लोग माने। दो घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।












