उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5124 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के केस 49575 है. प्रदेश में उपचारित/स्वस्थ संक्रमितों की तादाद 1 लाख 44 हज़ार 754 है. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ कर अब 73.33 हो गई है.
प्रदेश में अब तक 3059 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1 लाख 21 हज़ार 253 सैम्पल टेस्ट किये गए. अब तक यूपी में 47 लाख 96 हज़ार 488 सैम्पल टेस्ट किया गया है. आरोग्य सेतु एप के ज़रिए 9 लाख 99 हज़ार 421 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है.












