नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गाँव स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर रविवार को महिला कोरोना मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान देररात्री जिलाअस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को थाने पहुँचे परिजनों ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर दी।
बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गाँव निवासी ज्ञानप्रकाश सिंह ने थाने पहुँच तहरीर दिया कि मृतक अनिल कुमार सिंह 55 वर्ष भदोही जनपद न्यायालय में वतौर वाहन चालक थे। अपनी बाइक से वापस घर जा रहे थे तभी घटना स्थल पर एम्बुलेंस चालक ने धक्का मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया परन्तु इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पीएम हेतु भेज दिया।












