नगदी समेत पचासों हजार का सामान चोरी,मंडी बना शराब और गांजा पीने का अड्डा
शाहगंज /जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजमगढ़ रोड स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों से बारह हजार रुपये नगद समेत पचासों हजार रुपये के लहसुन प्याज चोरी कर फरार हो गये।
नई सब्जी मंडी में दो गार्ड की ड्यूटी के बावजूद रविवार की रात चोरों ने मंडी परिसर के अंदर स्थित अब्दुल्ला राईन की दुकान में गल्ले का ताला तोड़ कर अंदर रखा पांच हजार रुपये का सिक्का उठा ले गये। वहीं शनि राईन की दुकान से तीन बोरी लहसुन व दो हजार नगद राजु राईन की दुकान से एक बोरी प्याज सुल्तान अहमद की दुकान से एक बोरी लहसुन शाहिद राईन की दुकान से दो बोरी लहसुन अठारह सौ रुपये नगद बबलू राईन की दुकान से चार बोरी लहसुन तीन कैरेट टमाटर व तीन हजार रुपये नगद चोरों ने पार कर दिया।
सुबह जब लोग मंडी पहुंचे तो पता चला की दुकान में चोरी हो गई है। भुक्तभोगियो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। वहीं बताते चलें की मंडी परिसर में दो गार्ड की ड्यूटी रहने के बावजूद भी जुआ शराब और गांजा पीने का अड्डा बना हुआ है।वहीं आये दिन हो रही चोरियों से व्यापरियों में भारी आक्रोश है।












