किसानों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना महिंद्रा कंपनी का मकसद है बढ़ते मजदूर संकट और इंधन के दामों में लगातार हो रही वृद्धि ने किसानों को परेशान कर दिया है इसी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा कंपनी ने अपना नया एक्सपी प्लस सीरीज को मछलीशहर पड़ाव के निकट एलआईसी ऑफिस के सामने स्थित ओम साईं राम ट्रैक्टर एजेंसी पर सोमवार को लॉन्च किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज मिश्रा ने ओम साईं ट्रैक्टर पर महिंद्रा की एक्स पी प्लस सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान बताया की इसमें कंपनी ELS इंजन, 6 साल की वारंटी, स्मूथ कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स, उन्नत एडीडीसी हाइड्रॉलिक्स, OIB ब्रेक , बो टाइप फ्रंट एक्सल एवं डुअल एक्टिंग पावर स्टेरिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है इस सीरीज में एक्स्ट्रा पावर के साथ एक्स्ट्रा माइलेज की सुविधा भी दी जा रही है 6 साल की वारंटी किसानों को निश्चिंत रखेगी इस ट्रैक्टर में रखरखाव का भी खर्चा सबसे कम है नई टेक्निक वाले ट्रैक्टर से अच्छी उपज साथ ही अन्य कृषि कार्य में भी फायदा मिलेगा इसके प्रयोग से समय की बचत होगी महिंद्रा ट्रैक्टर के डीलर अशोक जयसवाल ने कहा की ओम साईं राम ट्रैक्टर महिंद्रा डीलरशिप किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कुशल मैकेनिक एवं महिंद्रा जेनुइन स्पेयर पार्ट की सुविधा का प्रबंध किया है और किसानों को मोबाइल ऐप द्वारा गोष्टी करके इसके विषय में जानकारी दी गई।
आए हुए सभी लोगों का स्वागत विनोद कुमार जायसवाल एवं आभार फर्म के अधिष्ठाता मनोज जयसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन शोरूम मैनेजर शरद अस्थाना ने किया। इस मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक मै नीरज मिश्रा, डीलर अशोक कुमार जयसवाल, वंशराज सिंह, अच्छे लाल यादव , आलोक श्रीवास्तव महिंद्रा फाइनेंस प्रनीत राय. अभिषेक उपाध्याय राजू भारती, नितिन उपाध्याय व सभी स्टाफ उपस्थित रहे












