जलालपुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ओइना गांव तथा इस्मैला भैरोदयाल गाँव में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह मय हमराही पुलिस तथा महिला कांस्टेबलों के साथ इतवार के दिन ओइना गाँव में पहुंचकर मुनादी कराते हुए मुकदमा अपराध संख्या 147/ 20 20 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अन्तर्गत क्षितिज उर्फ करिया आशीष उर्फ मजनू पुत्र राम जियावन तथा रामजीवन पुत्र सुक्खू सभी निवासी गण ओइना की अवैध रुप से अर्जित की गयी चल अचल संपत्ति को सरकार के पक्ष मे कुर्क कर मकान को सील कर दिया ।

इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में अपराध संख्या 136 /2020 धारा 302 , 307 एवं 504 का मुकदमा दर्ज है। इनके पास से अवैध ढंग से धन अर्जित किए गए दो मकान एक मकान की कीमत लगभग 25 लाख तथा दूसरे मकान की चल अचल सम्पत्ति सहित 5 लाख रुपये कुल मिलाकर लगभग 30 लाख रूपये मूल्य की अवैध सम्पत्ति को सरकार के पक्ष में कुर्क कर सील कर दिया। राम जियावन के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 136 /20 20 धारा 302 ,307 तथा 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत है ।
वहीं इसी अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्मैला भैरव दयाल गांव में भी जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस टीम ने मौकै पर पहुंचकर मुकदमा अपराध संख्या129/20 धारा 3/1उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त संजय शुक्ला पुत्र जगपति शुक्ला के मकान एवं चल अचल सम्पत्ति सहित लगभग एक करोड़ रूपए मूल्य के अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को सरकार के पक्ष में कुर्क कर मकान को सील कर दिया। अभियुक्त संजय शुक्ला के विरुद्ध स्थानीय थाने मे धारा 3/8 गो बध निवारण एवं 11पशु क्रुरता अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है।
वही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा अपराधिक कार्य करके अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई है जिसे सरकार के पक्ष में कुर्क कर सील कर दिया गया है। इस मौके पर तहसीलदार केराकत हेमन्त कुमार पराऊगंज चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय महिला कांस्टेबल निधि सिंह हेड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार अजय राव चंदन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था ।












