भादो छठ मेले में आए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
जौनपुर। सरायख्वाजा के प्रसिद्ध ऐतिहासिक भादो छठ मेले में रविवार को सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी होते उनके हाथ-पांव फूल गए और उन्हें आठ बजे के बाद सभी श्रद्धालुओं को लाठी भाजकर खदेड़ दिया । इस दौरान लोगों को कपड़े चप्पल छोड़कर भागना पड़ा
सरायख्वाजा का प्रसिद्ध भादो छठ मेला कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने रोक लगा दी थी ।शनिवार को ही दुकानदारों को वापस कर दिया था ।लेकिन रविवार की भोर में श्रद्धालुओं के श्रद्धा नहीं टूटी और वह पाबन्दी को तोड़ कर सूरजकुंड में आस्था की डूबकी लगाने लगे। और काफी भीड़ भी लग गई। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और तत्काल भारी संख्या में पुलिस पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को लाठी भाजकर खदेडऩा शुरू कर दिया।
भगदड़ मच गई, काफी श्रद्धालु वहां कपड़े चप्पल भी छोड़ कर भागे ।इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होकर जो भी मेले में नहाने के लिए आ रहा था उसे डांट पढ़कर वापस कर रहे थे। बता दें कि चर्म रोग से पीड़ित कई जिले से लोग पहुंच गए थे ।लेकिन आठ बजे के बाद नहाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा भी सूरजकुंड में चोरी छुपे नहाने वालों का तालाब के दूसरे छोर से झाड़ झंकार से घुसकर स्नान भी कर रहे थे।
जिसे बाद में पुलिस ने खदेड़ दिया। सूरजकुंड में डुबकी लगाने की लुकाछिपी का भी खेल काफी देर तक चला। जिसके बाद पुलिस को दोबारा लाठियां भांजनी पड़ी। निशुल्क प्याउ लगाने आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राहुल बिद्यार्थी को भी पुलिस ने खदेड़ दिया।












