जौनपुर-जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप विद्युत की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र गोधना गांव निवासी राधे श्याम यादव शाम में अपनी भैंस अपने घर से बगल चराने ले गये थे कि नेवादा गांव में गड्ढे में 440 वोल्टेज का खम्भे में करेन्ट उतर रहा था कि जब भैंस वहां पानी पीने के लिए गयी थी जैसे भैंस गड्ढे में पानी पीना चाहा वैसे ही विद्युत की चपेट में आ गयी और भैंस की घटना स्थल पर मौत हो गयी!
इस प्रकार की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी तथा इस प्रकार की घटना की सूचना लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया!












