सिकरारा ।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सीडीओ अनुपम शुक्ल के साथ रविवार के सिकरारा विकासखण्ड के जमालपुर गांव में बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन करने पहुँचे।बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी व एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव की देखरेख में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम पूरे वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ साथ ही जिलाधिकारी व सीडीओ द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पंचायत भवन के नीव की ईंट रखी गई।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा गांव को शहर जैसा विकसित करने का प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी का सपना साकार हो रहा है गांव में पंचायत भवन बन जाने से ग्रामीणों को ब्लाक की दौड़ नही लगानी पड़ेगी एक ही छत के नीचे उनकी सभी समस्याओं का निराकरण सम्भव हो सकेगा साथ ही गांव में शादी विवाह धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों,चौपाल आदि के लिए उपयोग कर सकेंगे।

इसके बाद जिलाधिकारी गांव में रंगरोगन के साथ तैयार सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण करने पहुचे , उक्त शौचालय निर्माण कार्य देख वे काफी प्रभावित हुए और ग्रामप्रधान ओमप्रकाश यादव की तारीफ की और माला पहना कर सम्मानित भी किये।ततपश्चात गांव के बुजुर्ग सतिराम यादव व पूर्व प्रधान खुनखुन यादव के हाथों फीता कटवाकर सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किये।
उन्होंने जिले बन रहे सभी सामुदायिक शौचालयों को इसी मॉडल पर बनवाने की घोषणा की।इस मौके पर डीपीआरओ संतोष कुमार,बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी,एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव,अरुण कुमार पांडेय,जेई,जगदीश प्रसाद,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह,बीसी,सूर्यप्रकाश सिंह,सचिव उमेश चंद श्रीवास्तव,प्रदीप शंकर श्रीवास्तव,राजकुमार पाण्डेय सहित कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
मीरगंज के मॉडल तालाब के सुंदरीकरण का किया निरीक्षण,सचिव व प्रधान की तारीफ भी किये
सिकरारा।रविवार को जिलाधिकारी मीरगंज गांव में मनरेगा के तहत मॉडल तालाब के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुचे।उक्त तालाब के सुंदरीकरण कार्य को देख काफी प्रभावित हुए और सचिव अर्पिता चौरसिया व प्रधान अशोक यादव की तारीफ करते हुए ग्रामीणों से उनके लिए ताली भी बजवाये
,उन्होंने कहा तालाब के सुंदरीकरण के पीछे सरकार की मंशा है कि गांव में भी शहर जैसे पार्क व मनोरंजन स्थल विकसित हो ,जिससे ग्रामीणों को अपने मवेशियों को नहलाने के साथ यहाँ की सुंदर छटा के बीच वक्त विताने पर मन को सकून भी मिलेगा साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि भी होगी।












