उपजिलाधिकारी के साथ पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर स्टॉक मिलान करने में जुटे
मछलीशहर :तहसील क्षेत्र पुराफगुई गाँव के कोटे की दुकान का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक में कमी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर बुलाकर दुकान के स्टॉक मिलाने कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
शुक्रवार दोपहर जौनपुर रायबरेली हाइवे के गुजर रहे जिलाधिकारी अचानक पूरा फगुई के सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने सस्ते गल्ले की दुकान पर बाहर स्टॉक बोर्ड, अंत्योदय कार्ड रेट बोर्ड, रेट सूची बोर्ड सहित दुकान के बाहर किसी की सूचना नही देख कोटा संचालक बंटेश्वर सिंह के पुत्र नीरज में पूछताछ करने लगे। जिलाधिकारी ने कोटा संचालक को बाहर बोर्ड न लगाने पर डाँट फटकार लगाई। उसके बाद दुकान के अंदर पहुंच उन्होंने दुकान के स्टॉक की स्वयं रखी खाद्यान्न की बोरियों की गिनती भी की।
उसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलवा जिले की तरफ रवाना हो गए। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी ने तुरंत सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज पांडेय व विपड़न अधिकारी राजीव सिंह को बुलाकर स्टॉक का मिलान करवाया। स्टॉक मिलान में दुकान के अंदर रखे खाद्यान्न में लगभग 15 बोरी चावल, 18 बोरी चावल की कमी मिली है।
जिसके बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने दुकानदार पर मुकदमा दर्ज करवाने के साथ वितरण पर रोक लगाते हुए अगले आदेश तक पूरा फगुई गाँव स्थित दूसरी सस्ते गल्ले की दुकान रमेश के यहाँ वितरण करवाने की जानकारी दी।












