मीरगंज(जौनपुर) 19 अगस्त स्थानीय क्षेत्र के करियांव मीरगंज बाजार स्थित अमर शहीद रामदुलारे सिंह स्मारक पर क्षेत्रवासियों सहित आस पास के लोगो ने शहीद दिवस मनाया ।
बताते है कि आज ही के दिन वर्ष 1942 में रामदुलारे सिंह द्वारा मछलीशहर तहसील में लगा अंग्रेजों का झंडा फाड़ कर फेंक दिया गया था और भारत का तिरंगा तहसील मुख्यालय पर फहरा दिया था। अंग्रेजो के सैनिकों ने उन्हें गोली मार दी थी । जिससे वहीँ गिर कर वह बुरी तरह से घायल हो गए थे । उनके साथियो ने किसी तरह उन्हें घर लाने के लिए तहसील मुख्यालय से लेकर चले आये। निज निवास करियांव गांव के पास उन्होंने दम तोड़ दिया था उस समय उनकी उम्र लगभग 19 वर्ष थी।
बुधवार के दिन सुबह 9. 30 बजे क्षेत्रवासियों सहित आसपास के लोगो ने शहीद की प्रतिमा पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर राजेश कुमार , भारत भूषण मिश्र , प्रमोद कुमार सिंह , कृष्ण कांत दूबे (मण्डल अध्यक्ष), नीरज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












