Jaunpur डा पांचू राम विश्वकर्मा प्राइवेट आई 0 टी 0 आई0 प्रबंधन द्वारा कैम्पस सिलेक्शन के लिए सन ब्राइट कम्पनी जो होंडा मोटर्स के लिए चयन करते है आमंत्रित किया गया था। विद्यार्थियों के हुनर और लगन को देखते हुए कम्पनी ने लगभग 70 विद्यार्थियों का चयन किया।
सभी चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज के प्रबंध समिति के त्रिभुवन विश्वकर्मा ,पवन विश्वकर्मा एवम अंजनी विश्वकर्मा की तरफ से हार्दिक बधाई। विद्यालय के शिक्षक अभिषेक विश्वकर्मा,सतीश विश्वकर्मा ,अनिमेष विश्वकर्मा एवम ओमकार यादव के योगदान के लिए कालेज प्रबंध समिति के तरफ से बहुत बहुत बधाई।
आगे भी ऐसे प्रयास कालेज द्वारा किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।












