केराकत तहसील अंतर्गत ग्राम सेनापुर में मंगलवार को दोपहर 1बजे शहीद उद्यान के कायाकल्प हेतु वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन का कार्य पूर्ण कर शिलान्यास किया।
और युद्ध स्तर पर कार्य को कराने की बात कही।बताया जाता है कि विगत रविवार को शहीद स्तम्भ परिसर में जिलाधिकारी दिनेश सिंह व विधायक दिनेश चौधरी ने सेनापुर गाँव पहुंच ग्रामीणों की चिर प्रतीक्षित माँग इक्यावन फीट ऊँचा तिरंगा , लाइब्रेरी, खुली व्यायाम शाला, शहीद उद्यान बनाने की घोषणा किया था।
जिसका शिलान्यास विधायक जी ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक, खण्ड विकाश अधिकारी रामदरश चौधरी,आसिफ अंसारी, ग्राम प्रधान रमेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह,समाज सेवी अजीत सिंह,राजू सिंह, विनोद कुमार , प्रदीप सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, जेपी सिंह, राजा सिंह,आरडी चौधरी समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे












