संकल्प सवेरा
जौनपुर-सिरकोनी विकास क्षेत्र के कजगांव बाजार में सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि दिया गया!इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमर वीर शहीद जिलाजीत यादव पुलवामा में आतंकियों से मुड़भेड़ के दौरान शहीद हो गये समाज का हर तबका शहीद को श्रद्धांजलि दे रहा है !इसी कड़ी में सरदार सेना सामाजिक संगठन के लोगों ने शहीद को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हमारे जनपद का लाल भारत माँ की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है ऐसे वीर सपूत को बारम्बार सलाम करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दुःख की इस घडी में ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा शहीद के परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।इस कार्यक्रम के दौरान धीरज यादव ,रईस गौतम,शाहआलम अंसारी,श्याम सुन्दर पटेल,मनीष पटेल,विकास पटेल,अमित शर्मा,जगदीश गौतम,छोटू गुप्ता,अमन गौतम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे!












