Jaunpur
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक पत्रकार एवं समाजसेवी पंकज कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में केराकत ब्लॉक के देवनाथपुर ग्राम अन्तर्गत केराकत – जलालपुर मुख्य मार्ग पर झंडारोहण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी संजय मिश्र बाबा रहे ,जबकि अध्यक्षता सह संपादक राष्ट्रीय त्याग पंकज कुमार मिश्रा ने किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा नेता हिन्दू क्षत्रिय महासभा के गोलू रघुवंशी ने देश के लिए आजाद हुए वीरो के बारे में बताया । कार्यक्रम संयोजक अखिलेश निषाद रहे जिन्होंने राष्ट्रीय गीत गाकर लोगो को भाव विभोर कर दिया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री पंकज कुमार मिश्रा ( पत्रकार एवं शिक्षक ) ने विगत मंगलवार को पुलवामा में शहीद हुए स्थानीय देशभक्त शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो बड़े नसीब वाले होते है जिनका लहु देश के काम आता है । झंडारोहण के इस अवसर पर मयालाल , बेचन , किशन रोहित गोपी सहित समस्त राष्ट्रभक्त देशप्रेमी लोग मौजूद थे ।












