सुजानगंज(जौनपुर) क्षेत्र के भगवान पुर ग्राम में छप्पर के कच्चे छूहे के गिरने से गुरुवार की रात अधेड़ की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वंश राज(बंशू)मौर्य (56) अपने आवासीय छ्प्पर में सो रहे थे ।रात मे बरसात होने के कारण मिट्टी से बना छूहा गिर गया जिसमें दब कर बंशू की मौत हो गयी।बंशू की माली हालत ठीक नहीं है।बावजूद इसके उसे आज तक प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास भी नही मिल सका है।मृतक के पीछे तीन लडकियाॅ व एक लडका है।मजदूरी करके वह किसी तरह जीवन यापन करता था।












