मछलीशहर। स्थानीय नगर मे स्थित एक पैथालाॅजी संचालक की कोरोना से एल 2 अस्पताल मे मौत हो गयी।
बताया गया कि सिकरारा थानान्तर्गत ग्राम कुरनी ( चेरई का पूरा ) निवासी आनंद यादव (40) पुत्र कामता प्रसाद , स्थानीय कस्बे मे एक पैथालाॅजी केंद्र चलाते थे। उनकी लगभग 15 दिनों पहले स्थानीय सीएचसी पर जाॅच हुई थी जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाये गये थे। आज जिले के एल 2 अस्पताल मे दोपहर बाद उनकी मौत हो गयी। उनके शव को अस्पताल से सीधे वाराणसी ले जाया गया।
 
	    	 
                                












