सुईथाकला, जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के भगासा गांव मे गुरुवार को हो रही बारिश के चलते खड़ी कच्ची दीवाल गिर गई।जिसके मलवे मे दबकर पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।आनन फानन में आस पास के लोग इलाज हेतु निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहाँ हालत गंभीर देख दोनों को शाहगंज रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भगासा गांव में गुरुवार को राम प्रसाद ऊर्फ ढोणई यादव 70 व उनकी पुत्री अर्चना18 सुबह उठकर चारे की मशीन हटाने की कोशिश कर रहे थे कि इतने में बगल में खड़ी कच्ची दीवाल बरसात के कारण दोनों के ऊपर धराशाई हो गई ।जिसके मलवे मे दबकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दीवाल गिरने की आवाज पर पहुंचे लोगों ने दोनों को निकाल कर इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले गए जहाँ हालत गंभीर देख दोनों को बेहतर इलाज के लिए शाहगंज रेफर कर दिया गया।












