बुधवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 12,712 नए मरीज मिले. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,48,313 हो गया. 24 घंटे में हुई 344 मौतों में से सिर्फ मुंबई में ही 279 लोगों की जान गई है. गनीमत है कि बीते एक दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में (Covid-19) मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 लाख 96 हजार 638 हो गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66 हजार 999 नए मरीज बढ़े. एक दिन में मरीजों के मिलने की यह संख्या सबसे अधिक है. इसके पहले 8 अगस्त को 65 हजार 156 नए मरीज मिले थे. एक दिन में 942 मरीजों की मौत भी हुई है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 57 हजार 759 ठीक हो चुके. एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 47 हजार 33 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 16 लाख 95 हजार 982 लोग रिकवर हो चुके हैं.
कितनी है रिकवरी रेट और डेथ रेट?
देश में कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट आई है. मृत्यु दर अभी गिर कर 1.96% है. एक्टिव केस की दर भी घट कर 27.27% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70.76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>बुधवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 12,712 नए मरीज मिले. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,48,313 हो गया. 24 घंटे में हुई 344 मौतों में से सिर्फ मुंबई में ही 279 लोगों की जान गई है. गनीमत है कि बीते एक दिन में 13 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
>>राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1113 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.48 लाख से अधिक हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में हुई 14 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4153 हो गई. अब तक 1,33,405 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं.
>>आंध्र प्रदेश में 9,597 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यहां अब तक 2,54,146 संक्रमित पाए जा चुके हैं.












