राजकुमार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम,रीठी गडरहा घाट पर आयोजित
सिकरारा ।सहायक आयकर आयुक्त वाराणसी,देवेंद्रदत्त यादव ने कहा देश व समाज के विकास में शिक्षा का योगदान अहम है।वे बुधवार को रीठी गांव के गडरहाघाट पर स्व राजकुमार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।उन्होंने कहा शिक्षण संस्थाएं व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के बजाय समाज के निचले तबके तक शिक्षा सुलभ कराना होना चाहिए ।
जिलापंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शहर जाने के बजाय गांव में ही तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का कार्य उनके छोटे भाई गुलाब यादव द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र व पुस्तकालय की स्थापना कर स्व राजकुमार यादव के सपने को को साकार करने का कार्य कर रहे है यह एक सराहनीय कदम है। सपा नेता लकी यादव ने कहा स्व राजकुमार यादव की स्मृति में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र शिक्षण संस्था खोलकर बड़ा ही पुनीत कार्य किया जा रहा है ,संस्था के खुलने से लोगो को काफी सहूलियत होगी।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व स्व राजकुमार के पिता पारसनाथ यादव द्वारा वैदिक रीति से भूमिपूजन कर लाइब्रेरी व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया गया।आयोजक गुलाब यादव व राजेश यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाब तिवारी व संचालन सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया।इस मौके पर पीसीएस,श्याम बहादुर यादव,जिपंसदस्य नन्हकू यादव,केशजीत यादव,ओमप्रकाश यादव मंत्री ,कृष्ण कुमार सिंह,देवेंद्र सिंह,राघवेन्द्र यादव, उमाशंकर यादव,सतीश सरोज प्रमुख,राहुल यादव,आदर्श यादव,पप्पू यादव भानु यादव पूर्व प्रधान, आदि सक्रिय रहे।