पिछले तीन दिनों से थाने में कर रही शिकायत नही हो रही कोई कार्यवाही।
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरायरुस्तम में गाँव के ही मनबढ़ दबंग युवकों द्वारा महिलाओं को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है । इस सम्बन्ध में बिन्दू देवी पत्नी समर बहादुर सिंह ने स्थानीय थाने में दिए अपने शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया कि गाँव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के दबंग युवकों ने विगत 8 अगस्त को रात लगभग 9 बजे बिन्दू देवी और उसके अन्य परिजनों को लाठी डण्डे से काफी मारापीटा जिससे उन्हें काफी चोटे आयी है । भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी उक्त मनबढ़ दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने से दबंग सोमवार को रात लगभग 8 बजे फिर भुक्तभोगी के घर पर पहुँचकर मारपीट किया जिससे बिन्दू देवी के नाक और सिर में गम्भीर चोटे आयी । घटना से आक्रोशित परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ स्थानीय थाने पर पहुँचकर शोर शराबा करने लगे तब जाकर पुलिस मौके पर गयी । पुलिस को देख मनबढ़ दबंग मोके से भाग निकले ।