सुजानगंज(जौनपुर) वीर एकलव्य फाउन्डेशन के पदाधिकारीयो द्वारा धूम धाम से पूर्व सांसद स्व.फूलन देवी का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश नाविक व राम लखन पाल (से. नि .अध्यापक) ने फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत देश में जहां नारियों की पूजा करने की बात कही जाती है वहीं पर अपने अस्मिता को बचाने के लिये नारियों को हथियार उठाना पड़ रहा है 10अगस्त 1963 को जन्मी फूलन देवी का जीवन कांटो संघर्षो पर ही बीती पूरे जीवन कष्ट झेलते हुये बिताया श्री पाल ने कहा हि यदि महिलाओं को स्वावलंबीं बनना है तो स्वयं को मजबूत करना होगा अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा तभी उनकी स्थिति सुधर सकती है
फाउन्डेशन के संस्थापक व अध्यक्ष जय सिंह निषादवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि एक सांसद की हत्या होना लोकतंत्र के लिये घातक है फूलन देवी जी को दस्यु सुंदरी भी कहा जाता है वीरांगना फूलन देवी के जीवन पर कई फिल्में भी बनी है हिन्दी साहित्य के महानतम साहित्यकार नागर्जुन नें भी फूलन देवी पर अपनी रचनायें की है उनकी कविता में फूलन देवी के संघर्ष की दास्तान का वर्णन किया है
कार्यक्रम स्थल को सेनेटाईज करके संपन्न कराया गया
कार्यक्रम में अन्य वक्ता रहे नन्हेलाल, अनुज दीपचंद रोहित रामजीत इस मौके पर सुजीत वीरेद्र, नीमर निषाद, जय प्रकाश , प्रदीप अभिषेक संदीप आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सकल निषाद व संचालन शैलेन्द्र निषाद ने किया