सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी का कोलकाता में काफी फेमस रेस्टोरेंट है
टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 2011 में रोमी मित्रा को अपना हमसफर बनाया था. शादी से बाद रोमी ने अपना नाम बदलकर देबारती साहा रखा लिया था

रोमी ने बैचलर ऑफ एजुकेशन और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. हालांकि उन्होंने इन सबसे अलग अपना पेशा चुना साहा की पत्नी एक रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. कोलकाता में उनका फूड जॉइंट चलता है. जो उस शहर में काफी फेमस है.














