जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह के रूहट्टा स्थित आवास पर एक बैठक हुई जिसमें जनपद के राजपूतों के उत्थान के लिये विचार विमर्श किया गया। इसके लिए राजपूत एकता परिषद के गठन पर सर्व सम्मत से निर्णया लिया गया। वक्ताओं ने कहाकि राजपूत समाज में अनेक प्रतिभाएं है जो गरीबी के कारण दबी कुचली हैं। ऐसी प्रतिभाओं के विकास तथा राजपूतों पर हो रहे अत्याचारों का जमकर विरोध करने हेतु यह संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

जौनपुर जनपद में जन्म लेने वाले सभी लोग संगठन से जोड़े जायेंगे, भले ही वे दूसरे प्रांतों में कारोबार कर रहे हो। बैठक में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, रवीन्द्रनाथ सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशी सिंह, विनय कुमार सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह •भाजपा नेता दिनेश कुमार सिंह बब्बू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।












