केराकत, जौनपुर तहसील क्षेत्र के नगर सिपाह मोहल्ला में समाजवादी की कट्टर सिपाही हूँ डा0शबनम नाज। सूत्रों से जानकारी मिली कि विधानसभा केराकत समाजवादी महिला अध्यक्ष डा0शबनम नाज को बनाया गया।समाजवादी महिला विधानसभा अध्यक्ष ने बताई कि मैं समाजवादी पार्टीं की कट्टर सिपाही हूँ। मुझे 2007 से परमानेंट महिला अध्यक्ष बनाया गया हैं। मैं समाजवादी पार्टीं का झंडा जनता के बीच लेकर रहतीं हूँ। हमारे रंगों में समाजवादी का खून दौड़ रहां हैं।समाजवादी की विचारधारा मैं जनता के बीच में,रखतीं हूँ। सर्वप्रर्थम 2022में,श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखीलेश यादव जी की सरकार बनाने की कार्य करुगीं तथा समाजवादी का झंडा बुलंद करुगीं। इस अवसर पर सरताज बानों कार्यक्रम में सभी लोगों ने शबनम नाज का स्वागत किया और माल्यार्पण के बाद सभी लोगों का मुंह मीठा कराया शबाना,शकीला, सकीना, निर्मला देवी रोशनी शरमीला देवी आदि समाजवादी कार्यकर्ती उपस्थित रहीं।












