नेवढ़िया जौनपुर विकासखंड रामनगर के बलभद्रपुर गांव में 25 वर्षीय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या क्षेत्र में मचा सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में आज दिन में लगभग 7 बजे सुबह 25 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार पाल पुत्र चौथी रामपाल ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पटेल की शादी 30 जून 2019 को ग्राम हथेरा थाना नेवढ़िया रोशनी देवी के साथ हुआ था पत्नी अपने माईके हथेरा में रह रही थी आज सुबह में पति धर्मेंद्र कुमार पटेल से कुछ बातचीत मोबाइल के द्वारा किया कुछ ही समय में लगभग 7:00 बजे सुबह धर्मेंद्र कुमार अपने मकान के अंदर गया साड़ी को फंदा बनाकर अपने रूम में लोहे के गाटर में फांसी लगाकर अपने लीला को समाप्त कर दिया मृतक सफेद बनियान एवं नीला अंडरवियर पहना हुआ था मृतक के शरीर को अलट पलट कर देखा गया गले पर काला धारी का निशान पड़ा था अन्य कोई निशान नहीं था धर्मेन्द्र कुमार पटेल पिता चौथी राम पाल के दो पुत्र तथा एक पुत्री में पहला संतान था दूसरे पुत्र की शादी अभी नहीं हुई है मृतक की पत्नी रोशनी देवी सूचना पर अपने पति को देखने के लिए अपने ससुराल पहुंची देख कर रो रो कर गिर पड़ रही थी पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष नेवढ़िया को लगभग 9:00 बजे दिन में दिया सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय कुमार सिंह मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचकर फांसी पर लटके धर्मेन्द्र को उतरवाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया












