जौनपुर। बसपा के घोषित प्रत्याशी मनोज सिंह सोमवंशी ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के विभीन्न गांवों का दौरा कर उपचुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए लग गये।

जनसंपर्क के दौरान बख्शा, सवंसा, शंभगंज, नौपेड़वा समेत दर्जनों गांव में सोशल डिस्टेसिंग के साथ जनसंपर्क कर बसपा के शासनकाल में कराये गये कार्यों को लोगों को बताया। मनोज सिंह के मैदान में आने से अन्य विपक्षी पार्टियां भी मैदान में ताल ठोंकने लगी है। उन्होंने कहाकि यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।












