संकल्प सवेरा
जौनपुर।तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत हैंडलूम विवर ट्रेड की पांचवी बैच का रामपुर ब्लॉक के सभागार में प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।बुधवार को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर उपस्थित प्रशिक्षणर्थियो को यूनिफॉर्म किट व कोर्स मटेरियल का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने कहा कि यह ट्रेनिंग कालीन व ऊनी दरी की बुनाई का कार्य करने वाले लाभार्थियों के लिये है।तीन दिन के आरपीएल प्रशिक्षण के बाद प्रमाणीकरण करने का कार्य किया जाएगा।जिसके बाद प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार कर सकते है तथा गलीचे का कारखाना शुरू कर अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकते हैं।
इसके पूर्व उन्होंने सभागार में उपस्थित बैच के प्रशिक्षणर्थियों को यूनिफार्म तथा कोर्स मटेरियल की किट का वितरण किया।
इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक,जिला समन्वयक भीमसेन चौहान,मंगल चौहान,अनुज पटेल समेत प्रशिक्षणर्थी उपस्थित थे।












