कोरोना वारियर्स संग बैठक कर लोगो को किया जागरूक
संकल्प सवेरा
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर क्षेत्र में दिन ब दिन कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने स्वयं नगर के विभिन्न मुहल्लों में पैदल भ्रमण कर नगर की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई नायक होरीलाल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नगर की साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए इसी के साथ उन्होंने मच्छर रोधी दवा का छिड़काव एवं फागिग कराने के साथ समूचे नगर को बराबर सेनेटाइज कराने का भी निर्देश दिया । इसके पूर्व उन्होंने नगर के विभिन्न मुहल्लों में नामित किए कोरोना वारियर्स के साथ बैठक कर नगरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया । निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल , जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा , ज्ञानप्रकाश समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।












