केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने आज राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय लोगों मे मिठाई का वितरण किया औऱ क़हा की आज पाँच सौ वर्षों की तपस्या,साधना औऱ बलिदान सार्थक हुआ है। अनगिनत रामभक्तों के बलिदान का प्रतिफल है आज का शिलान्यास कार्यक्रम,विधायक ने क़हा आज हम सबका उत्साह चरम पर है,अंतर्मन गदगद है आंखें खुशी से भर आई है ।












