विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना (Corona) के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 (Covid-19) की जांच में मेरी रिपोर्ट Positive आयी है.
लखनऊ. योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही संपर्क में आए लोगों से COVID-19 गाइडलाइंस के मुताबिक खुद को क्वारंटीन करने की भी सलाह दी है. बता दें कि हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की एक कैबिनेट मंत्री की मौत भी हो चुकी है.
बृजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट Positive आयी है. अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ ही सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों की कुल एम्बुलेंस (Ambulance) का 50 प्रतिशत कोविड मामलों (COVID-19 Cases) के लिए सुरक्षित रखा जाए. इसके अलावा बाकी 50 प्रतिशत एंबुलेंस का इस्तेमाल नॉन कोविड मामलों में किया जाए.
50 हजार बेड की व्यवस्था जल्द करें
इसके अलावा सीएम योगी ने एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इन बेड्स के लिए चिकित्साकर्मियों सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने महानिदेशक, स्वास्थ्य तथा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा को इस सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं.












