संकल्प सवेरा
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को रक्षाबन्धन का पर्व बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लम्बी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों के रक्षा का संकल्प दोहराया। बीते साल रक्षाबंधन का जो उत्साह लोगो को देखने को मिलता था जो इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कुछ फीका रहा। इस बार दिन में अधिक समय तक मुहूर्त होने से सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा। बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की तो भाईयो ने भी उनके रक्षा का संकल्प लिया। वही मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला साहबगंज ,कटरा, जघई रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षा बंधन को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। छोटी बालिकाओं ने भी अपने भाईयों को राखियां बांधी। जहां अनेक बहनों ने भाई के घर आकर भाईयो के कलाई पर राखी बांधा। वहीं कई भाईयों ने बहन के घर जाकर राखी बंधवाई। रक्षा बंधन के चलते नगर एवं ग्रमीण क्षेत्रो में भी लोगो का आवागमन अधिक दिखा। राखियों के साथ साथ मिठाइयों की भी विक्री हुई। क्षेत्र के अनेक मार्गों पर सुबह से ही बसो, कारो, के साथ ही बाइक का आवागमन अन्य दिनों से अधिक संचालन दिनभर होता रहा। इस बार कोरोना महामारी के चलते कुछ बहने अपने भाई के घर नहीं पहुंच सकी। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ कम रौनक लोगो को देखने को मिला।












