बहन राखी बांधने के लिये बुलाने पहुँची तो देखा कि इकलौता भाई मृत पड़ा था
संकल्प सवेरा
मछलीशहर। नगर के महतवाना मोहल्ला निवासी एक युवक की मौत विद्दुत करेंट की चपेट मे आने से हो गयी। छोटी बहन जब राखी बाॅधने के लिये भाई को बुलाने पहुँची तो भाई को मृत देखकर स्तब्ध रह गयी। मौत की सूचना मिलते ही पतिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि उक्त मोहल्ला निवासी देवीप्रसाद जायसवाल का 24 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल घर के सामने स्थित किराना की दुकान खोलने सोमवार की सुबह सात बजे गया था।संभवतः दुकान मे रखे फर्राटा पंखे में करेंट आ रहा था जिसके संपर्क मे आने से वह चिपक गया और उसकी मौत हो गयी। लगभग एक घंटे बाद छोटी बहन संजू भाई को नाश्ता करने और राखी बांधने के लिये बुलाने गयी तो वहाँ भाई मृत पड़ा था। थोड़ी देर तो उसकी आवाज नहीं निकली फिर दहाड़ मार कर रोती हुई बाहर भागी।तब तक परिवार वालों को भी जानकारी हुई।परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक दो बहनों में इकलौता भाई था।बड़ी बहन मंजू सरकारी डाॅक्टर है वह भी भाई को राखी बांधने आज घर आयी थी।मौत की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।












