आर अश्विन (R Ashwin) और प्रीति नारायण ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की और फिर इसके बाद एक ही कॉलेज में एडमिशन भी लिया
भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने 2011 में प्रीति नारायण का हाथ थामा था. दोनों बचपन के दोस्त थे और एक ही स्कूल में पढ़े थे. जहां आर अश्विन ने खेल की दुनिया में नाम कमाया. वही उनकी पत्नी में अलग फील्ड को चुना.

26 मई 1988 को चेन्नई में जन्मीं प्रीति बिजनेसवुमेन हैं. उन्होंने इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया. प्रीति और अश्विन ने एक ही स्कूल और एक ही कॉलेज से पढ़ाई की. अश्विन भी बी टेक हैं.

प्रीति को खेलों से भी काफी लगाव है. वह अक्सर मैराथन दौड़ में हिस्सा लेती हैं. उन्हें मैराथन दौड़ना काफी पसंद हैं.

आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर प्रीति को स्टैंड से अपने पति का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है. स्टेडियम में और उसके बाहर प्रीति टीम के साथी खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ फन और पार्टी करती हुई भी नजर आती हैं.

इस कपल की दो प्यारी बेटियां हैं. 11 जुलाई 2015 को अकीरा और दिसंबर 2016 में आध्या का जन्म हुआ.












