खुले में शौच करने को है मजबूर बनवासी।
राहुल दुबे
रामपुर।थाना क्षेत्र के रसवदिया गाँव में बना मुख्यमंत्री आवास मुसहरों का घटिया सामग्री से बना है।जो पहली बारिश से छत से पानी टपकने से पूरे घर मे पानी भर जाता है जिससे घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है।

बतादे विकास खंड रामपुर के ग्राम सभा रसवदिया के कन्हैया बनवासी,रवि बनवासी,बड़ेलाल बनवासी,डबलू बनवासी ने ग्रामप्रधान अश्वनी मिश्रा के प्रतिनिधि गंगाराम मिश्रा के आरोप लगाते हुए कहा कि खाते में जो एक लाख बीस हजार रुपये बारी बारी से अपने घर पर बैंक मित्र को बुलाकर पैसा निकलवाकर सारा पैसा अपने पास रख लिए कहे जाओ मैं अपने हिसाब से आवास बनवाऊंगा।और शौचालय का पूरा पैसा हम लोगो का लेकर अभी तक एक भी शौचालय नही बनवाये जिससे हम लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है।बनवासियो ने बताया कि आवास तो घटिया सामग्री से बनाया गया जिसके कारण जब जब हल्की बारिश होती है हम लोग आवास से दूर पेड़ या स्कूल में रहकर अपना व बच्चों संग समय बिता रहे है।












