ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तथा भगवा रक्षा वाहिनी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सूरत में नीयोल चेक पोस्ट के पास चलाया गया वृक्षारोपण अभियान !
विवेक चौबे
भगवा रक्षा वाहिनी संगठन के दक्षिण गुजरात प्रदेश प्रांत अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया भारत की सभ्यता वनों की गोद मे ही विकासमान हुई है। हमारे यहां के ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है। वैदिक ज्ञान के वैराग्य में, आरण्यक ग्रंथों का विशेष स्थान है वनों की ही गोद में गुरुकुल की स्थापना की गई थी। इन गुरुकुलो में अर्थशास्त्री, दार्शनिक तथा राष्ट्र निर्माण शिक्षा ग्रहण करते थे इन्ही वनों से आचार्य तथा ऋषि मानव के हितों के अनेक तरह की खोजें करते थे ओर यह क्रम चला ही आ रहा है। पक्षियों का चहकना, फूलो का खिलना किसके मन को नहीं भाता है इसलिए वृक्षारोपण हमारी संस्कृती में समाहित है। साथ ही उन्होंने बताया हमने अब तक सूरत में लगभग 51 से ज्यादा पौधे लगाए हैं और आगे भी यह हमारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़ता रहेगा प्रकृति को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित संगठन सूरत जिला जिला अध्यक्ष निखिल मिश्रा तथा के करतार कैरियर प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट के कुछ पदाधिकारी जैसे निखिल कपूर, अमरदीप, बिहारी लाल मौजूद रहे..