संकल्प सवेरा : विवेक चौबे की रिर्पोट
सूरत जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव, द्वितीय श्री अजीत नाथ भगवान, चतुर्थ तीर्थकर श्री अभिनंदन स्वामी पांचवा श्री सुमित नाथ भगवान तथा 14 तीर्थकर श्री अनंतनाथ प्रभु की जन्म कल्याण भूमि अयोध्या नगरी मैं 500 वर्ष के संघर्ष के बाद करोड़ों भारतीयों के श्रद्धा के फल स्वरुप अयोध्या तीर्थ की पावन धन्य धरा पर श्री राम मंदिर का निर्माण के लिए सुवर्ण अवसर संवत 2076 श्रावण वद 2 तारीख 5-8- 2020 के दिन भूमि पूजन शिलान्यास का समय नजदीक आ रहा है इस शुभ अवसर पर भारत के धर्म प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों

भूमि पूजन किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद गुजरात के केतन भाई शाह के पत्र द्वारा जानकारी मिली की श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सर्वप्रथम कोठारी के दोनों पुत्र श्रीराम कोठारी एवं शरद कोठारी ने राम जन्म भूमि के लिए बलिदान दिया है यह बलिदान व्यर्थ नहीं गया और वह शुभ दिन आ ही गया जब श्री राम जन्मभूमि में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा जैन आचार्य बुद्धीसागर सुरी जैन समाधि मंदिर ट्रस्ट विजापुर तथा शुभ मंगल फाउंडेशन गुरु राम पावन भूमि सूरत के ट्रस्टी द्वारा 11 किलो के चांदी का द्रव राम मंदिर निर्माण के लिए अर्पण किया जा रहा है इस अवसर पर जैन आचार्य ने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि 5 तारीख को सभी लोग दीप जलाकर हम श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपना अपना योगदान करेंगे












