संकल्प सेवेरा
जौनपुर।बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों के प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की पांचवी बैच के अंतिम दिन मूल्यांकन प्रकिया के साथ सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जौनपुर में तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया जा रहा है।उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगो का कराया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणर्थियो को यूनिफॉर्म व कोर्स मेटीरियल किट का वितरण किया गया था।गुरुवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियो का असेसमेंट किया,जिसमे 50 के सापेक्ष 46 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए।उक्त सभी प्रकिया के दौरान कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर आशुतोष पांडेय,उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक,भीमसेन चौहान उपस्थित रहे।












