मारपीट कर नकदी और गहने छीनने का आरोप
खुटहन ( जौनपुर) 31 जुलाई स्थानीय थाने के सामने आवास बनाकर रह रहे दो सगे भाइयों के बीच मकान पर अधिपत्य जमाने को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को तब नया मोड़ आ गया जब बड़े भाई के चार पुत्रो व तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर छोटे भाई की गृहस्थी का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। आरोप है कि बिरोध करने पर पत्नी और बच्चों की पिटाई कर गहने और नगदी भी लूट लिए । सोचनीय बात यह है कि उक्त आवास पुलिस थाना गेट के सामने ही है। बावजूद इसके लगभग घंटे भर तक आपस में मारपीट व सामान फेंकने को लेकर चीख चिल्लाहट मची रही। लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। हमलावरो के हटते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पीड़िता ने नामजद अपने चार भतीजे सहित सात लोगो के खिलाफ मारपीट और छिनैती का आरोप लगाकर तहरीर दिया है।

पिलकिछा गांव की सीमा पर लगभग एक बिश्वा भूभाग में स्थित उक्त मकान में सुबाष गुप्ता और इनका सगा दिव्यांग छोटा भाई मनोज गुप्ता परिवार के साथ रहते चले आ रहे है। लगभग माह भर पूर्व बड़े भाई ने मकान पर खुद का स्वामित्व बताकर मनोज को घर छोड़ने को कहा। तभी से आपस में विवाद शुरू हो गया। मामले को लेकर मनोज न्यायालय की शरण में चला गया। आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर सुबाष के चार पुत्र तथा तीन अज्ञात सहित सात लोग अचानक घर में पहुंच कर मनोज की पत्नी रेखा देवी, नाबालिग पुत्र प्रियांशू ,लिव्यांशू, सूर्यांशू और किशोरी पुत्री प्राची को मारने पीटने लगे। घर के कमरे में रखा गृहस्थी का सामान बाहर फेंकने लगे। रेखा का आरोप है कि उसकी सोने की अंगूठी और चेन तथा गल्ले में रखा पांच सौ नकदी लेकर भाग गये। थाने के सामने ही मकान में घंटे भर तक चले इस बवाल के बाद भी पुलिस मौके पर तब पहुंची जब सातो आरोपित फरार हो गए। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच विवाद है। दोनों पक्षो से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट की जानकारी होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी थी।












