चन्दौली जिले के बरहनी ब्लॉक पर थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर के घोटाले के मामले को लेकर पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू धरने पर बैठ गए और चीख चीखकर जिले में किए गए इस घोटाले की जांच की मांग और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
सपा नेता ने कहा कि कोरोना के इस दौर में कई लोग आपदा को अवसर बनाने के सुनहरे मौके से चूकने वाले नहीं हैं। करोना के इस दौर में भी भ्रष्टाचारी अफसर भ्रष्टाचार करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं।
करोना के जांच लिए खरीदे जाने वाले उपकरण हों या बांटे जाने वाले मास्क या फिर अन्य प्रकार की सामग्री। सभी कुछ में घोटालेबाजों की नजर में रहती है। जहां जैसा मौका मिला जरूर हाथ साफ कर लेते हैं। ताजा मामला थर्मल स्कैनिंग वाले थर्मामीटर से जुड़ा हुआ है, जिसे कमीशन के चक्कर में खरीद तो लिया गया पर रकम के बंटवारे में देरी व हेराफेरी हुई तो मुखबिरी हो गयी और जांच शुरू हो गयी।
बताया जा रहा है कि पंचायती राज विभाग के द्वारा दो तरह के जांच यंत्र खरीदे गए हैं, जिसमें 1598 थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर हैं। इन सभी को जिले की 734 ग्राम सभाओं और 65 नगर निकायों के वार्डों में भेजा जाना था। इन यंत्रों के खरीद-फरोख्त में फिलहाल प्रथम दृष्टा जो खामी पाई गई है वह यह है कि से निर्धारित मूल्य से कहीं ज्यादा दाम पर खरीदे गये हैं।
मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया। मामले तूल पकड़ा को DPRO की जगह ADM को जांच करने वाली टीम का अध्यक्ष बनाया पर उनको इसका आदेश भी नहीं मिला।
इस मामले में सैयदराजा के पूर्व विधायक ने आज बरहनी ब्लॉक पर धरना दिया और प्रधानों को भेजे गए थर्मल स्कैनिंग मशीन व ऑक्सीमीटर मशीन को हेराफेरी वाली बताते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।कहा कि इस मामले में प्रदेश के मुखिया से लेकर अधिकारी तक कमीशन खोरी में सम्मिलित हैं और यह मशीन चोरी का होने के कारण अब ऊंचे दाम में ग्राम प्रधानों को बिना बिल बाउचर की दी जा रही है।
सपा नेता उच्चाधिकारियों से मामले के खिलाफ जांच करने की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे सैयदराजा पुलिस द्वारा काफी मान मनौवल करने के बाद भी विधायक ने अपने धरने से उठने से इंकार कर दिया और एडीओ पंचायत को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे तथा उन्हें यह मशीन किसके द्वारा बिना पैसे की दी जा रही है इस बात की भी खुलासा की बात कही।












