कृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर पर कुल 35 प्रवासी मजदूरों हेतु तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मुर्गी पालन विषय पर आज दूसरा दिन को केंद्र के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार कनौजिया ने मुर्गी पालन से लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी प्रशिक्षण समन्वयक डॉ सुरेन्द्र प्रताप सोनकर ने मुर्गी पालन को व्यवसाय के बारे में जैसे बिट को गोबर के साथ मिला कर वर्मी खाद बनाने एव मुर्गियों में लगने वाले रोग व नियंत्रण विषय पर विस्तृत से जानकारी किसानों को दी एवं इसके बाजार के बारे में भी किसानों को बताया । प्रशिक्षण में केंद्र के डॉ संदीप कुमार, डॉ सोमेन्द्र नाथ, श्री अमित, श्री अनुबिन्द में प्रवासी मजदूरों में। अवनीश मौर्य, राकेश मौर्य, मनोज सिंह, रमेश मिश्रा, अशोक कुमार, नीरज गुप्ता, रोहित सिंह,अमित सिंह, उमापति, राहुल कुमार, राकेश कुमार, सहित 35 किसान रहे। केंद्र के अन्य कर्मचारी रामचन्दर दुबे, अरविंद कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे












