मछलीशहर।नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सोमवार की नगर पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21में कुल 21 करोड़ 38 लाख विभिन्न मदों में खर्च के लिये प्रस्ताव पारित किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।
बोर्ड की बैठक में अवगत कराया गया कि प्रारम्भिक अवशेष 4 करोड़43लाख 58 हजार व वर्ष पर्यंत संकलन आय 16 करोड़ 94 लाख55 हजार है।कुल मिलाकर 21 करोड़ 38लाख13हजार635रुपये है।वर्ष पर्यंत संकलन व्यय 21करोड़ 38लाख व अवशेष13 हजार635है।अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी वार्डों के सभासदों की सहमति व प्रस्ताव पर सभी वार्डों व नगर के विकास की योजना बनाई जायेगी।अध्यक्ष ने कहा कि सभी वार्डों के विकास में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी।बैठक में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह,लिपिक प्रवेश कुमार सिंह,महबूब आलम,मुश्ताक खां,मनोजकुमार सभासद इश्तियाक खां,डा.हस्सान,गीतांजलि पटवा,आशा मौर्य,पवन कुमार जायसवाल,लाल बहादुर टंडन,नितेश जायसवाल,मन्जू देवी,मीरा देवी सहित सभी सभासद उपस्थित थे।