प्रवणम स्कूल मे भारत के 11 वे राष्ट्रपति व मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डा.एपीजे अब्दुल कलाम का पुण्यतिथि मनाया गया
सुजानगंज, जौनपुर । क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल आफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में आज मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉक्टर कलाम ज़ी का पुण्यतिथि मनाया गया । स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि -डॉक्टर कलाम 14 मार्च 2012 को प्रवणम स्कूल में आकर जौनपुर ज़िले के युवाओं को संबोधित कर एक नई दिशा दिया ।आज पूरा देश 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं। ज्ञात हो कि अब्दुल कलाम की आज यानी 27 जुलाई को पांचवीं पुण्यतिथि है। 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ कलाम ने 2002 से 2007 के बीच भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में अपना योगदान दिया।उन्हें ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के रूप में भी जाना जाता है।
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/sankalphtdh.jpg)
कलाम ने 1998 के पोखरण-2 परमाणु परीक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास कार्यक्रमों में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा। 27 जुलाई 2015 को शिलांग में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में लेक्चर देते समय दिल का दौरा पड़ने से कलाम का निधन हो गया था। डॉ. कलाम को आज भी पूरा देश नमन करता है और उन्हें प्रेरणादायक के रूप में जाना जाता है। उनके कुछ प्रेरणादायक तथ्य जो हमेशा हमें याद रखनी चाहिए…“अपनी पहली जीत के बाद आराम मत करो क्योंकि अगर आप दूसरी बार में असफल होते हैं, तो लोगों की जुबान यही कहने के लिए इंतजार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ भाग्य की वजह से थी।”“अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ विचार रखना चाहिए।”“यदि आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि असफल का अर्थ है” सीखने का पहला प्रयास।”“हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है। लेकिन, हम सभी के पास अपनी प्रतिभा विकसित करने का समान अवसर है।”“यदि किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त होना है और बेहतर दिमाग से देश बनाना होगा। मुझे दृढ़ता के साथ लगता है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो एक अंतर ला सकते हैं। वे पिता, माता और शिक्षक हैं।”