पुलिस जब पीड़ित के भाई को गिरफ्तार करने गाॅव मे मौजूद थी ऐन उसी वक्त थोड़ी दूरी पर हुयी चाकूबाजी की घटना ;
एक भाई हवालात मे दूसरा अस्पताल मे
मछलीशहर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम राजगढ़ निवासी एक युवक को मामूली विवाद मे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उसे स्थानीय सीएचसी से शनिवार की देर रात जिला अस्पताल रिफर किया गया जहाँ से वाराणसी रिफर कर दिया गया है।
बताया गया कि ग्राम राजगढ़ निवासी युवक सुनील कुमार (18) पुत्र मुन्नालाल बिन्द गाँव मे ही स्थित ताल मे प्रतिदिन शाम को दौड़ लगाता था। शनिवार को भी सांयकाल पाॅच बजे दौड़ने के लिये ताल मे गया था। वहाँ साॅड को भगाने के लिये कहने पर पडोसी गाँव के तीन युवको से विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक युवक ने सुनील के पेट मे चाकू मार दिया। जिससे उसकी अत्डियाॅ फट गयी। उसे गंभीर लहूलुहान अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से रिफर किया गया। सीएचसी पहुँचे परिजनों ने बताया कि जिस समय चाकूबाजी की घटना हो रही थी ऐन उसी समय पुलिस उनके घर पर मौजूद थी और मोबाइल छिनैती के आरोप मे उनके दूसरे लड़के को पकड़ने आयी थी। जिसे पकड़ कर ले गयी। परिवार का एक लड़का हवालात मे और दूसरा अस्पताल मे जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। आरोपियों की तत्काल पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के लिये पीड़ित परिवार से नामजद तहरीर माॅगी है। तहरीर के अभाव मे मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है क्योंकि पीड़ित के सारे परिजन उसके साथ वाराणसी चले गए है।