निजी एयरलाइन्स स्पाइस जेट के 9 चार्टेड विमान इस काम को करने वाले हैं. सोनू सूद ने कुछ समय पहले किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को मदद देने के लिए ट्वीट किया था और अब आखिरकार उनका ये काम शुरू हो गया है.
भारतीय मजदूरों के बाद अब एक्टर सोनू सूद किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद करेंगे. उन्होंने स्पाइस जेट एयरलाइन्स के साथ मिलकर ये मिशन शुरू किया है. उन्होंने 9 चार्टेड विमानों के जरिए इस छात्रों को वापस लाने का जिम्मा उठाया है. सोनू और स्पाइस जेट मिलकर लगभग 2500 छात्रों को 10 दिनों में वापस लाने वाले हैं. इसमें से 135 छात्र आज रात ही भारत पहुंच जाएंगे.
सोनू सूद कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. सोनू ने पहले मजदूरों की मदद कर खूब दुआएं बटोरीं और अब वे छात्रों को घर वापस लाने की कोशिश में जुट गए हैं. निजी एयरलाइन्स स्पाइस जेट के 9 चार्टेड विमान इस काम को करने वाले हैं. सोनू सूद ने कुछ समय पहले किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स को मदद देने के लिए ट्वीट किया था और अब आखिरकार उनका ये काम शुरू हो गया है.
सोनू सूद ने बताया- जब हम मजदूरों को उने घर भेज रहे थे तब किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता ने मुझे कांटेक्ट किया कि ये बच्चे बहुत समय से अपने देश वापस आना चाहते हैं और कृप्या आप मदद करें. 3800 स्टूडेंट्स की लिस्ट थी, जिसपर हमने काम किया कि कैसे उन्हें वापस लेकर आया जाएगा. मेरी टीम ने लिस्ट बनाई. 12-13 घंटे का ये सफ़र होगा. इसके बाद मैंने स्पाइस जेट से उनके CMD अनिल जी से कांटेक्ट किया और उनसे मदद मांगी.
सोनू ने आगे बताया- मैंने सोचा कि ये लोग हमारे देश का भविष्य हैं. ये सभी डॉक्टर बनने वाले हैं. इन्हें देश वापस लाना किसी भी तरह से जरूरी है. मैं खुश हूं कि आज वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट उड़ेगी. फिर कल विशाखापतनम, और फिर रोज दिल्ली, पटना, हैदराबाद, गया संग हर जगह के लिए फ्लाइट आएगी और छात्र अपने घर पहुंचेंगे. आप देखेंगे कि एक हफ्ते में जो भी हमारे देश के स्टूडेंट्स हैं, वो वापस यहां आ जाएंगे.